संगम में स्नान कराकर मुख्यमंत्री ने पूरी की माता श्री की इच्छा

संगम में स्नान कराकर मुख्यमंत्री ने पूरी की माता श्री की इच्छा

प्रयागराज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संगम में स्नान कराकर अपनी माता की इच्छा को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ मां को त्रिवेणी स्नान कराया और कहा यह मेरे जीवन के उन अमूल्य एवं भावुक क्षणों में से एक है जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं है।

दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में मां को स्नान करने का सौभाग्य मिला है। वेदों शास्त्रों एवं पुराणों में यह बात उल्लेखित है कि कोई भी जीव अपनी माता के ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकता, क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत है जिससे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा है कि माता का स्नेह अनंत उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण होता है। त्रिवेणी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ मिलकर अपनी माता श्री को स्नान कराया और कहा कि यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top