कटान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे चीफ इंजीनियर गंगा में बह गए

कटान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे चीफ इंजीनियर गंगा में बह गए

भागलपुर। गंगा नदी में हो रहे कटान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर पानी के बहाव के आगे ठीक नहीं सके और वह पानी के साथ बह गए। समय रहते निकाल लिए जाने से वह मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए हैं।

जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अनवर जमील भागलपुर के नवगछिया के इस्माइलपुर में गंगा नदी द्वारा किए जा रहे कटान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान चीफ इंजीनियर के फोन की घंटी बजी और अचानक लगे झटके की वजह से वह बोट से पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद एनडीआरफ की टीम ने तुरंत सक्रिय होते हुए पानी में गिरे चीफ इंजीनियर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

जिसके चलते चीफ इंजीनियर की जान जान से बार-बार बच गई है, घटना के बाद खराब हालत होने की वजह से चीफ इंजीनियर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत एक होना बताई जा रही है।

हादसे का शिकार हुए मुख्य अभियंता अनवर जमील ने बताया है कि जिस समय वह गंगा में हो रहे कटान का निरीक्षण कर रहे थे तो उसे समय नदी के भीतर पानी का भाव अत्यधिक तेज था। जिसके चलते उनकी नाव पानी के दबाव की वजह से कहलगांव की तरफ अपने आप खिंची चली जा रही थी।

उन्होंने बताया है कि इस दौरान एनडीआरएफ की टीम उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया और उनके बोट से पानी में गिरने का यह हादसा हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top