कोहरे का कोहराम व सर्दी का सितम जारी- पारा हुआ धड़ाम, अलर्ट किया...

कोहरे का कोहराम व सर्दी का सितम जारी- पारा हुआ धड़ाम, अलर्ट किया...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड रही कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कोहराम और सर्दी का सितम जारी रहने से जनजीवन बुरी तरह से ठहर सा गया है। राजधानी दिल्ली में धड़ाम से गिरा पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके बावजूद काम धंधे के लिए घर से निकले लोग ठिठुरते हुए अपने कार्य पर पहुंच रहे हैं।

सोमवार को वातावरण में छाए कोहरे ने जिंदगी की रफ्तार को थामकर रख दिया है। नेशनल एवं राज्य हाईवे के साथ अन्य सड़कों पर वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर रेंगते हुए चलना पड़ रहा है। हालाकी सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले वाहनों की आवाजाही कम है, लेकिन आवश्यक कार्यों की वजह से लोगों को ना चाहकर भी अपने घरों से निकलना पड़ रहा है।हालात ऐसे हो चले हैं कि राजधानी दिल्ली में सर्दी के सितम से बुरी तरह घबराया पारा धड़ाम से गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर के साथ घना कोहरा वातावरण में छाया हुआ है। मौसम विभाग की ओर से इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी पडने का अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट से लोगों की अभी से ही कपकपी झूठ भी शुरु हो गई है। चंडीगढ़ और पंजाब में रविवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top