दाढ़ी बनवाने को चाय वाले ने PM को भेजा मनीऑर्डर-बढ़ाना ही है तो...

दाढ़ी बनवाने को चाय वाले ने PM को भेजा मनीऑर्डर-बढ़ाना ही है तो...

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से लोगों के काम धंधे ठप्प हो जाने से दुखी हुए चाय वाले ने प्रधानमंत्री को 100 रूपये का मनीऑर्डर भेजकर इन पैसों से दाढ़ी बनवाने के लिए कहा है। चाय वाले का कहना है कि यदि पीएम मोदी को कुछ बढ़ाना ही है तो देश में लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का काम करें।

दरअसल महाराष्ट्र के बारामती के इंदारपुर रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के नजदीक चाय की दुकान करने वाले अनिल मोरे ने प्रधानमंत्री को 100 रूपये का मनीऑर्डर भेजा है। इन पैसों से चाय वाले ने पीएम को अपनी दाढ़ी बनवाने के लिए कहा है। लाॅकडाउन लगाये जाने से ठप्प हुए रोजगार से बुरी तरह से दुखी हुए चाय की दुकान लगाने वाले अनिल मोरे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है। अगर उन्हें कुछ बढाना ही है तो वह इस देश में लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए।

इसके अलावा देश की बड़ी आबादी को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण में तेजी लाने के प्रयास पीएम को करने जाने चाहिए। चाय वाले ने कहा है कि पीएम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहा सभी लोग अपने दुखों से छुटकारा पाएं जो पिछले दो लाॅकडाउन के दौरान काम धंधा खत्म हो जाने से लोगों में पैदा हुए हैं। अनिल मोरे का कहना है कि मेरे मन में प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत आदर और सम्मान हैं और मैं उन्हें अपनी बचत में से एक छोटी सी राशि का हिस्सा 100 रूपये भेज रहा हूं ताकि वह इन पैसों से अपनी दाढ़ी मुंडवा लें। पीएम मोदी देश के सर्वोच्च नेता है और उनके मान-सम्मान अथवा दिल को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। लेकिन जिस तरह से कोरोना की महामारी के कारण काम धंधे ठप्प होने से गरीबों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है उसकी तरफ पीएम का ध्यान आकर्षित कराने का उनका यह एक तरीका है।

Next Story
epmty
epmty
Top