बेकाबू हुई कार मचाया कोहराम- चार को कुचला- बाल काट रहे नाई की...

देवरिया। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने बेकाबू होने के बाद चारों तरफ कोहराम मचा दिया है। कार की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से बाल काट रहे नाई की मौत हो गई है, बच्ची समय तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोमवार को देवरिया के बघौच घाट थाना क्षेत्र के बसडीला मैनुद्दीन गांव में रहने वाला 52 वर्षीय दिव्यांग जैनुद्दीन सलमानी अपने घर के सामने बैठकर गांव के ही तौकीर के बाल काट रहा था। उसकी दुकान पर अहमद और रेखा भी बाल कटवाने की इंतजार में खड़े हुए थे। इसी दौरान सड़क से फर्राटा भरते हुए गुजर रही कार के ऊपर से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। परिणाम स्वरुप बेकाबू हुई कार चारों को कुचलते हुए वहां से निकल गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से की पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौडी पुलिस ने परिजनों की सहायता से घायलों को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जैनुद्दीन को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
लेकिन रास्ते में ही जैनुद्दीन की मौत हो गई है। बाकी बचे घायलों का देवरिया के मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट चल रहा है। एसएचओ राजेश कुमार पांडे ने बताया है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और चालक तथा कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।