हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से उडे कार के परखच्चे- दो लड़कियों की....

मुरादाबाद। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुए बड़े हादसे में रॉन्ग साइड में आ रही कार के कंटेनर के साथ हुई टक्कर के बाद बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अस्पताल में भर्ती दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुरादाबाद में दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर मूढापांडे पुलिस चौकी के पास हुए बड़े हादसे में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले चार दोस्त नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद बीती रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड में चली गई।
उसी समय सामने से आ रहे कंटेनर ने रॉन्ग साइड में आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अस्पताल में भर्ती दो युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के भीतर से एक मोबाइल बरामद किया है, जिसमें गूगल लोकेशन ऑन थी, माना जा रहा है कि गूगल बाबा उनकी गाड़ी को गलत रास्ते पर ले गए थे, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल दोनों लड़कियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।