पंछी की तरह उडी कार पेठे की दुकान में घुसी- एक कर्मचारी की मौत

आगरा। दिल्ली हाईवे पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही क्रेटा कार महानगर के नामचीन पंछी पेठा की दुकान में घुस गई। जिसकी चपेट में आकर दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। कार ने दुकान के काउंटर के परखच्चे उडाते हुए अन्य सामान को भी तहस नहस कर दिया। चालक को इलाज के लिए गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
शनिवार को आगरा-दिल्ली हाईवे से होती हुई सफेद रंग की क्रेटा कार शनिवार की सवेरे दिल्ली की तरफ जाते समय थाना सिकंदरा के पत्थर घोड़ा क्षेत्र में मशहूर पंछी पेठा की ब्रांच के भीतर घुस गई। कार की चपेट में आकर दुकान का काउंटर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। काउंटर के पीछे बैठा कर्मचारी कोमल अग्रवाल निवासी कटरा वजीर खान एत्माद्दौला की कार की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार चला रहे चालक को भी गंभीर चोटें आना बताई जा रही है। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष आनंद कुमार साही ने फोर्स की मदद से जाम को हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया है। पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल हुए चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।