युवकों की कार खाई में गिरी- दो लोगो की हुई मौत- इतने लोग घायल

युवकों की कार खाई में गिरी- दो लोगो की हुई मौत- इतने लोग घायल

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में मसूरी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तीव्र मोड़ पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने चालक सहित दो शव बरामद कर लिए हैं। जबकि चार घायलों को दून अस्पताल भेजा गया है। यह सभी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

एसडीआरएफ प्रवक्ता प्रमोद पेटवाल के अनुसार, आज सुबह करीब 5:00 बजे एक टाटा टियागो कार यूपी -46एम-6977 ऋषि आश्रम के पास, शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना पर तत्काल सहस्त्रधारा पोस्ट से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची। जहां कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे।

पेटवाल ने बताया कि घटना में 02 व्यक्तियों वाहन चालक अनिल कुमार पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134, नोएडा, उम्र करीब 32 वर्ष और अजय पुत्र छत्रपाल, निवासी चोला चौकी, बुलंदशहर, उम्र 31 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जबकि 04 अन्य कार सवार चालक का भाई गुल्लू पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134, उम्र 29 वर्ष, राजू पुत्र रविंद्र, निवासी नगली बजितपुर, सेक्टर 135 नोएडा, उम्र करीब 30 वर्ष, मोनू पुत्र चरण सिंह, निवासी ढकोली, थाना बीवीनगर, बुलंदशहर, उम्र 28 वर्ष और सुभाष पुत्र संजय, निवासी सेक्टर 134, नगली, थाना एक्सप्रेस, नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर, उम्र 27 वर्ष घायल है, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top