दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे की कार बेकाबू होकर पलटी- दो लोगों की मौत

दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे की कार बेकाबू होकर पलटी- दो लोगों की मौत

सवाई माधोपुर। दुल्हन लाने के लिए बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। दूल्हे समेत जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की मौत से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ऐंचर गांव का रहने वाला 23 वर्षीय दूल्हा अशोक प्रजापत अपने पिता रामेश्वर प्रजापत की फॉर्च्यूनर कार में कुल पांच लोगों के साथ दुल्हन लाने के लिए बारात के साथ अपने घर से निकला था।

4 शॉप गांव के पास पहुंचते ही दूल्हे की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के 35 वर्षीय चाचा राम अवतार प्रजापत पुत्र गोपाल प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पालड़ी टोंक के रहने वाले दूल्हे के फूफा 38 वर्षीय सीताराम प्रजापत पुत्र शंकर लाल प्रजापत ने सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस हादसे में घायल हुए 23 वर्षीय दूल्हे अशोक, उसके 25 वर्षीय चाचा सुरज्ञान प्रजापत, मामा की बेटी 27 वर्षीय पूजा प्रजापत का घायल होने की वजह से अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। चौकी प्रभारी राम अवतार ने बताया है कि चलती कार का टायर फटने की वजह से कार बेकाबू होने के बाद पलट गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top