कारगिल घूमने आए चार दोस्तों की कार खाई में गिरी- दो लोगों की मौत
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में औरैया से घूमने आए चार दोस्तों की कार अनियंत्रित होने के बाद घनी गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखुपुर जैनपुर के रहने वाले नकुल तोमर अपने दोस्त ऊंचा गांव के रहने वाले शिवम के साथ नोएडा गया था।
जहां उनकी मुलाकात जैनपुर के रहने वाले शीटू और नोएडा निवासी गोलू से हो गई थी, चारों दोस्तों ने वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने का फैसला लिया।
माता के दर्शन के बाद जब चारों दोस्त लद्दाख में कारगिल की यात्रा पर निकले तो रास्ते में उनके कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों युवक औरैया के रहने वाले होना बताए गए हैं। घायल हुए दो अन्य युवकों को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।