शाकंभरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार कैंटर में घुसी- 3 की मौत

शाकंभरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार कैंटर में घुसी- 3 की मौत

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में स्थित शाकंभरी देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस इस दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को दिल्ली- यमुनोत्री मार्ग से होते हुए राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश वर्मा पुत्र भोपाल सिंह, 20 वर्षीय अंश उर्फ डिंपी पुत्र राजेश तथा हर्ष पंडित एस्टर कार में सवार होकर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी दिल्ली- यमुनोत्री मार्ग से होते हुए नानौता थाना क्षेत्र के चंदेरी फाटक के पास गंग नहर के पुल पर पहुंचे तो उसी समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर में घुस गई।

टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए तीनों लोगों को सीएचसी नानौता पर ले गई जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उधर हादसे के बाद केंटर का चालक अपनी गाड़ी को मौके छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस कैंटर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश कर रही है

Next Story
epmty
epmty
Top