गाड़ी का इंतजार कर रही सहेलियों को कार ने टक्कर मार हवा में उछाला

कोटा। फैक्ट्री जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही दो सहेलियों को सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही दोनों सहेलियां हवा में उछलते हुए 20 फीट दूर जाकर झाड़ियों में गिरी और दोनों की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को सिमलिया थाना क्षेत्र की पावर हाउस बस्ती के पास रहने वाली 23 वर्षीय ज्योति प्रजापत पुत्री बजरंग लाल प्रजापत तथा 22 वर्षीय वर्षा नागर पुत्री बृज गोपाल नगर गढेपान फैक्ट्री के ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई सिखाने के लिए जाने हेतु कोटा-बारां हाईवे पर सड़क किनारे रेलिंग पर बैठकर गाड़ी आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कोटा की तरफ से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही इनोवा कार ने अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग को तोड़ते हुए दोनों सहेलियों को टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही दोनों सहेलियां हवा में उछलते हुए तकरीबन 20 फीट दूर झाड़ियों के अंदर जाकर गिरी। हादसा होते ही मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोग दोनों सहेलियों को गंभीर हालत में कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में लड़कियों के दोनों पैर कट गए थे, पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हादसा करने वाली गाड़ी के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।