टहलने के लिए निकले तीन युवकों की तेज रफ्तार कार ऐसे ले गई जान

टहलने के लिए निकले तीन युवकों की तेज रफ्तार कार ऐसे ले गई जान

गाजीपुर। स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए टहलने निकले तीन युवकों को फोरलेन पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। अन्य लोगों ने जब कार का पीछा किया तो चालक थोड़ी दूर जाने के बाद अपनी कार से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये है।

बृहस्पतिवार को जंगीपुर थाना क्षेत्र के मीठापारा गांव के कई लोग सवेरे के समय टहलने के लिए निकले थे। 45 वर्षीय अच्छेलाल यादव, 32 वर्षीय दिवाकर यादव एवं 35 वर्षीय विनोद यादव भी इनमें शामिल थे जो अपने दोस्तों के साथ देव कठिया फोरलेन हाईवे पर टहल रहे थे। अचानक से तेज रफ्तार के साथ पीछे से आई वैगन आर कार ने उन तीनों को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार तीनों को रौंदा निकल गई। कुछ लोग किनारे होकर जब कार के पीछे भागे तो चालक ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी। बाद में गांव के युवकों ने जब अपने वाहन से आरोपी का पीछा किया तो चालक और उसमें बैठे अन्य लोग अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गये। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए तीनों युवकों को उनके साथी उठाकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। उधर घटना स्थल से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर खड़ी मिली कार के भीतर से शराब की बोतलें बरामद हुई है। माना जा रहा है कि कार में सवार युवकों ने दारु का सेवन कर रखा था। जिसके चलते चालक कार की गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया।शराब की बोतलों के अलावा कार के भीतर से फरार हुए लोगों के पर्स एवं एटीएम कार्ड भी मिले हैं। सबसे खास बात यह भी रही है कि कार के ऊपर से नंबर प्लेट गायब है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top