रोड क्रॉस कर रही कार लोडर की टक्कर लगते ही दूसरी दिशा में दौडी

रोड क्रॉस कर रही कार लोडर की टक्कर लगते ही दूसरी दिशा में दौडी

हैदराबाद। सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे लोडर ने सड़क क्रॉस कर रही तेज रफ्तार कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार दूसरी दिशा में दौड़ने लगी। इस हादसे में जख्मी हुए दोनों गाड़ियों के ड्राइवर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

तेलंगाना के जगतियाल जनपद के बैंकटपुर में हुए हादसे में सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रही कार जिस समय रोड क्रॉस कर रही थी तो उसी समय तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम लीडर ने उसमें टक्कर मार दी।

लोडर की टक्कर इतनी भयंकर थी कि सड़क क्रॉस कर रही कार हवा में उड़ते हुए दूसरी तरफ दौड़ने लगी। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में जख्मी हुए दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाते हुए रास्ते को सुचारु किया।

Next Story
epmty
epmty
Top