चलते ट्रक में घुसी कार के उड़े परखच्चे- मची चीख पुकार- 4 कारोबारियों..
मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर हुए बड़े हादसे में आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुसी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में चार गारमेंट्स कारोबारियों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर होना बताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार को अलीगढ़ के रहने वाले गारमेंट कारोबारी तीन गाड़ियों में सवार होकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे थे। सबसे आगे गारमेंट्स कारोबारी की अर्टिगा कार चल रही थी।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचते ही आगे चल रही अर्टिगा कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। यह हादसा इतना भयंकर था कि अर्टिगा गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर मची चीख पुकार के बाद घटनास्थल की तरफ दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों की सहायता शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
लेकिन इनमें से 45 वर्षीय रतन, 31 वर्षीय भोला, 30 वर्षीय जुगल और 26 वर्ष से राहुल की मौत हो चुकी थी। घायलों में शामिल मनोज पुत्र रामजीलाल राजू पुत्र अज्ञात को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को हाईवे से हटवाकर सड़क किनारे खड़ा कराया है।