यमदूत बनी कार ने सड़क किनारे चार को रौंदा- दो को मौके पर ही सुलाया...

लखनऊ। साक्षात यमदूत बनकर तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही टाटा सूमो ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को रौंद दिया, जिनमें से दो व्यक्ति हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए हैं। हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी को ड्राइवर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भिजवाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा रोड पर मंगलवार को आधी रात के बाद हुए हादसे में तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही टाटा सूमो गाड़ी बेकाबू होते हुए ड्राइवर पर चढ़ गई और वहां सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।
हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ी बेकाबू सूमो आखिर में लोहे के पोल से टकराने के बाद रुकी। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मरने वाले दोनों लोगों की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है, जिनमें से एक का नाम बहादुर होना बताया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।