पेड़ से टकराते ही कार बनी आग का गोला- खिडकी तोड बचाई..
मेरठ। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई और आग का गोला बन गई। कार में लगी भयंकर आग को देखकर दौड़े लोगों ने कार में फंसे लोगों की खिड़की तोड़कर जान बचाई। जबकि दो अन्य लोग आग लगते ही कार से किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए थे। खिड़की तोड़कर निकले गए दोनों व्यक्तियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के छछरपुर गांव का रहने वाला प्रेम पुत्र मिस्री सैनी गांव के ही रहने वाले तेजपाल पुत्र छतर सिंह, सचिन पुत्र ओमपाल तथा रतन सिंह पुत्र क्रांति के साथ अपनी कार में सवार होकर बरनावा गया था। देर रात जब वह वापस अपने गांव लौट रहे थे तो महलका-लावड मार्ग पर गांव लावड के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर एक खेत के भीतर घुस गई और वहां पर खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार आग का गोला बन गई।
कार में लगी भयंकर आग से किसी तरह दो युवक बचते हुए कार से बाहर निकल आए। जबकि दो युवक कार के भीतर ही फंसे रह गए। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने कार की खिड़की तोड़कर भीतर मौजूद दोनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला स्थित सीएससी पर भिजवाया, जहां प्रेम की हालत गंभीर होने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी मिल रही है कि कार चला रहे तेजपाल को नींद की झपकी आ गई थी जिससे यह हादसा हो गया।
उधर ग्रामीणों का आरोप है कि वह 108 एंबुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाते रहे, लेकिन घंटे बाद तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों घायल घटनास्थल पर ही शायद तड़पते हुए दम तोड़ देते।