कप्तान ने व्यवस्थाओं को चेक कर दिया हुक्म-हो जाएं अलर्ट-लगेगा जुर्माना

कप्तान ने व्यवस्थाओं को चेक कर दिया हुक्म-हो जाएं  अलर्ट-लगेगा जुर्माना

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड महामारी के दृष्टिगत जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन का पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आजजनमानस को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन तथा कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन करने के लिये जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बेवजह कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन की स्थिति का पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने हेतु हाथरस शहर क्षेत्र के तालाब चैराहा, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट, रामलीला ग्राउन्ड, सासनी गेट चैराहा आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बिना वजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों से अपील की गयी कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं, आपस में एक दूसरे से 02 गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें। बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले तथा बताया गया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।


इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पैदल मार्च के दौरान बाजार में मिलने वाले व्यक्तियों से बाहर निकलने का कारण पूछते हुए सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई। पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आमजनमानस को बताया गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है। संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशो तथा जनपद मे लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत अनुपालन करें। पैदल मार्च के दौरान सभी से अनुरोध किया गया कि लोग कर्फ्यू के नियमों का पालन करें, अपने घरों में रहें, कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी बचाएं।

साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बेवजह कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। अकारण किसी को परेशान न किया जाये, चेकिंग के दौरान किसी भी जनमानस के साथ अभद्रता न की जाये तथा चेक किये जाने वाले व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जाये। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क पहनकर ड्यूटी करें और सैनिटाइजर से हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें। इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाए। साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को निर्देशित किया गया कि साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन शतप्रतिशत कराया जाये तथा लाउडस्पीकर एवं पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरन्तर बाजारों में अपील की जाए, जिससे लोगों में जागरूकता फैले। पुलिस द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील विभिन्न माध्यमों से की जाये। जिससे की कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

epmty
epmty
Top