मंदिर में सेवा के लिए गए कारोबारी की भगवान की शरण में मौत

मंदिर में सेवा के लिए गए कारोबारी की भगवान की शरण में मौत

मेरठ। दुकान बंद करने के बाद मंदिर में साफ सफाई करने के लिए पहुंचे किराना कारोबारी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। मंदिर पर पहुंचे कारोबारी ने जैसे ही गेट को हाथ लगाया वैसे ही उसमें उतरे करंट ने कारोबारी को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर तड़पने के बाद कारोबारी की मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध हुए लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।

मेट्रो सिटी मेरठ के माधव पुरम सेक्टर 3 में रहने वाला किराना कारोबारी मनोज उर्फ बिट्टू रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की देर रात अपनी दुकान को बंद करने के बाद नजदीक के ही भद्रकाली माता मंदिर में सेवा करने के लिए गया था। रोजाना की तरह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए पहुंचे मनोज ने जैसे ही मंदिर के गेट को छुआ वैसे ही उस में उतरे करंट ने कारोबारी को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर तड़पने के बाद कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।


हालांकिआसपास के लोग लाठी-डंडों की सहायता से छुड़ाकर उसे केएमसी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट से कारोबारी की मौत होने से आसपास के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाने का प्रयास करने लगी। लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे पार्षद दीपक वर्मा ने मामले की जानकारी ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर को दी। राज्यमंत्री की तरफ से आर्थिक मदद का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top