एनिवर्सरी पर पत्नी संग परफॉर्म कर रहे कारोबारी गश खाकर गिरे और फिर...

बरेली। शादी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पत्नी के साथ डांस करते-करते कारोबारी की जान चली गई है। डीजे पर डांस कर रहे कारोबारी गश खाकर गिरे और फिर दोबारा नहीं उठ सके। कारोबारी की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
महानगर की सब्जी मंडी के सामने जूते की दुकान करने वाले शाहबाद निवासी वसीम सरवत ने अपनी शादी के 25 साल पूरे होने के मौके पर महानगर के पीलीभीत बायपास रोड स्थित एक मैरिज लॉन में पार्टी रखी थी। पार्टी के लिए बाकायदा कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को कार्य कर्म में बुलाया गया था।

जिस समय पार्टी में आए सभी लोग वसीम और उनकी पत्नी फरहा की शादी के 25 साल पूरे होने के जश्न में डूबे थे, उसी समय डीजे पर अपनी पत्नी फरहा के साथ डांस कर रहे जूता कारोबारी अचानक से चक्कर खाकर नीचे गिरे और फिर उठ नहीं सके।
मौके पर मौजूद लोगों ने जूता कारोबारी को उठाया और उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
शादी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर अचानक हुई पति की मौत से बहाल हुई पत्नी रोते-रोते बार-बार बेहोश होकर जा रही है। जूता कारोबारी अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं।
वसीम की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।