कर्ज में बुरी तरह डूबे कारोबारी ने किया ऐसा काम-परिजनों में मचा कोहराम
देहरादून। कर्ज के बोझ तले सिर तक दबे कारोबारी ने तनाव में आने के बाद लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुद को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल में पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
थाना नगर कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह मंडी निवासी 50 वर्षीय प्रवीण गिरोटी ने मंगलवार की देर रात लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के समय घर के भीतर मौजूद प्रवीण की पत्नी, बेटा और सास मौजूद थी, लेकिन सभी लोग अपने अपने कामकाज में लगे हुए थे। इस दौरान जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो काम में लगे परिवार के सभी लोग बुरी तरह से वौंक गए और भागदौड़ करते हुए ऊपर बने कमरे में पहुंचे। जहां खून से लथपथ हार्डवेयर कारोबारी का शरीर पड़ा हुआ था। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हार्डवेयर कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कारोबारी के कमरे की तलाशी ली लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मौत को गले लगाने वाला हार्डवेयर कारोबारी कर्ज के बोझ तले सिर तक दबा हुआ था। उसके ऊपर तकरीबन 2 करोड रुपए का खर्च होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।