कारोबारी ने कीमती चीज लौटाकर साबित किया ईमानदारी जिंदा है साहब
खतौली। करवा चौथ के त्यौहार पर सुहागिन महिलाओं द्वारा की गई ताबड़तोड़ खरीदारी के दौरान जब एक महिला के घर आभूषण खोने से खुशियां काफूर सी हुई लग रही थी तो गारमेंट कारोबारी ने प्राप्त हुए आभूषण वापस लौटाकर यह साबित कर दिया है कि ईमानदारी अभी जिंदा है साहब।
दरअसल देशभर में बृहस्पतिवार को सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की सलामती और लंबी आयु के लिए करवा चौथ का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया था। त्योहार के मौके पर अहमदगढ़ निवासी एक महिला खतौली के रेलवे रोड स्थित अभिषेक गारमेंट पर सिले सिलाए कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आई थी। जिस समय महिला पसंद किए गए कपड़े को पहनकर देख रही थी तो इस दौरान उसके कानों में पड़ी झुमकी चेंजिंग रूम के भीतर गिर गई। कपड़ों की खरीदारी करने के बाद महिला अपने घर चली गई। लेकिन उसे कानों से निकली झुमकी का पता नहीं चला।
घर जाकर जब उसे अपने कान झुमकी विहीन हुए मिले तो घर में त्योहार की खुशियां काफूर सी हो गई। खैर जैसे-तैसे पति और परिवार के अन्य लोगों ने दिलासा देते हुए महिला का करवा चौथ का त्यौहार मनवाया।
शुक्रवार को जब महिला खोई झुमकी की तहकीकात करती हुई अभिषेक गारमेंट पर पहुंची और उसे खोई झुमकी की बात बताई तो कारोबारी ने झुमकियों की पहचान करने के बाद उन्हें महिलाओं को लौटा दिया और साबित कर दिया कि भले ही चारों तरफ आज लोगों के बीच धन संपत्ति अर्जित करने की होड़ मची हो। लेकिन बेईमानी की तमाम मारकाट के बावजूद ईमानदारी आज भी जिंदा है साहब। खोई झुमकियां प्राप्त होने के बाद महिला और परिवारजनों ने कारोबारी को दिल से ढेरों दुआएं दी है।