कबाड़ के गोदाम में चल रहा था जहरीली शराब बनाने का कारोबार, 11 अरेस्ट

आगरा। एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज सर्विलांस व थाना ताजगंज पुलिस ने अपमिश्रित शराब को भिन्न-भिन्न स्थानों पर सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने चोरी, लूट, डकैती आदि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पुलिस को दिये गये हैं। इसी दिशा में पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। आज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बसेरा हाईट्स से आगे ग्राम लकावली के पास स्थित एक गोदाम में नकली शराब तैयार कर रहे है। मामले की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग, पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। भारी मात्रा में पुलिस ने यहां से अपमिश्रित शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनिरूद्ध सिंह पुत्र हरिकरन सिंह निवासी रोगाँव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात, अनिल कुमार उर्फ अखिलेश पुत्र घुइयादीन निवासी मगटा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल निवासी थाना ताजगंज, कुश राठौर पुत्र धर्मेन्द्र निवासी तुलसी नगर राठौर, जितेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी बांस अगरिया थाना खन्दौली जनपद आगरा, राजकुमार पुत्र सीताराम निवासी टपरा थाना मलपुरा जिला आगरा, आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी थाना सदर बाजार, सुखचन्द पुत्र सुमेर सिंह निवासी तोरा थाना ताजगंज, संदीप तोमर पुत्र मुन्नालाल तोमर निवासी इन्द्राज्योति नगर गली नम्बर 2 पीलाखार थाना एत्माद्दौला आगरा, सौरभ पुत्र राम नारायन निवासी जगराजपुर थाना फतेहाबाद जिला आगरा, श्रीभगवान पुत्र अमर सिंह निवासी हरजूपुरा मुगल की पुलिया थाना ताजगंज आगरा, ओम यादव उर्फ ओमवीर पुत्र मूलचन्द निवासी थाना सदर बाजार शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा और राजस्थान से सस्ती शराब लाते हैं। उस शराब को वे यूपी में बिकने वाली अंग्रेजी शराब के पव्वों व बोतलों में भरते हैं और उन पर फर्जी तरीके से लेबलिंग करते हैं। उक्त शराब में कैमिकल की मिलावट कर उसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर बेचा जाता है। यह सब कबाड़ के गोदाम की आढ़ में चल रहा था। आरोपी अनिरूद्ध ने बताया कि कबाड़ का गोदाम उसने किराये पर ले रखा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सौरभ और जितेन्द्र हरियाणा व राजस्थान से शराब को मंगवाते हैं और अनिरूद्ध और अनिल हरियाणा से लाई हुई शराब को खाली बोतलों में भरकर उसकी लेबलिंग आदि करते हैं। अभियुक्त ओम और संदीप शराब को खरीदकर भिन्न-भिन्न जगहों पर बेचने का कार्य करते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्राण्ड की 1572 बोतल, 513 पव्वे, 60 हजार विभिन्न ब्राण्ड के ढक्कन, सील, 20 हजार विभिन्न ब्राण्ड की खाली बोतलें, 50 हजार रैपर, 20 हजार नकली क्यूआर कोड/बार कोड़, 50 लीटर स्प्रिट, 2 कीप, एक कटा हुआ ड्रम, स्कूटी, एक कार व 12 मोबाइल बरामद किये हैं। वहीं आरोपियों से 1 लाख 32 हजार 450 रुपये की नकदी भी आरोपियों से बरामद की गई है।
आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप कुमार प्रभारी सर्विलांस, एसआई अरूण कुमार बालियान, मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, सुधीर राठी, जय कुमार, हैड कांस्टेबल बृज कुमार, प्रतीक, आदेश त्रिपाठी, प्रशान्त कुमार, अरूण कुमार, करनवीर सिंह, दीपक कुमार, अजीत कुमार, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार, विनोद कुमार, लोकेश, वसीम, विजयपाल, राकुल, हृदेश कुमार, तहसीन शामिल रहे।