टायर फटने से बेकाबू हुई बस ने कार में मारी टक्कर- महाकुंभ जा रहे 8...
![टायर फटने से बेकाबू हुई बस ने कार में मारी टक्कर- महाकुंभ जा रहे 8... टायर फटने से बेकाबू हुई बस ने कार में मारी टक्कर- महाकुंभ जा रहे 8...](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/06/1976505-whatsapp-image-2025-02-06-at-05105671c3169e.webp)
जयपुर। अजमेर- जयपुर हाईवे पर अपराहन के समय हुए बड़े हादसे में टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस ने डिवाइडर पार्कर दूसरी तरफ जाते हुए कार में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई है जो महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
बृहस्पतिवार को भीलवाड़ा के रहने वाले आठ लोग ईको कार में सवार होकर महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया है कि इस दौरान जयपुर से अजमेर की तरफ आ रही रोडवेज बस का जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा में पहुंचते ही अचानक टायर फट गया। इससे बेकाबू हुई बस डिवाइडर से कूद कर दूसरी तरफ से जा रही कार से टकरा गई।
बस की टक्कर से कार बुरी तरह से पिचककर कबाड़े में तब्दील गई और उसके अंदर बैठे आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्री जानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल और नारायण निवासी बड़लियास भीलवाड़ा और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया भीलवाड़ा के रूप में हुई है। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
मिल रही खबरों के मुताबिक भीलवाड़ा जनपद के कोटडी इलाके में रहने वाले सभी लोग भीलवाड़ा से चलकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में जा रहे थे।