बारात से लौट रही बस की ट्रक से हुई भिड़ंत- दूल्हे की बहन समेत 11....

शामली। समारोह में हुई शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे बारातियों की बस हाईवे पर तेल बचाने के चक्कर में गलत दिशा में चलते हुए एक ट्रक के साथ टकरा गई। इस हादसे में दूल्हे की बहन समेत घायल हुए 11 बारातियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई थी।
शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में कांधला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी के रहने वाले नीरज की बारात जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर जाटान में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रही थी।
गाड़ी चला रहा नौशाद मन्ना माजरा फ्लाईओवर के पास अपनी बस को लेकर गलत दिशा में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के साथ बारातियों से भरी बस की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुई दूल्हे की बहन गुड़िया, शिवानी, शुभलेश, जीजा प्रमोद, वेदपाल, भाभी पुष्पा, 7 वर्षीय ममेरे भाई सूर्या, चाचा सुरेश पाल, रामनिवास, बिट्टू और 90 वर्षीय नंदिनी को तत्काल कैराना स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।
घायलों में शामिल गुड़िया, शुभलेश, प्रमोद और पुष्पा की हालत गंभीर होने की वजह से चारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।