संगम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस बाइक सवार को बचाने में पलटी

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान करके वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए दर्जनभर श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार को मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले श्रद्धालु संगम में स्नान करने के बाद बस में सवार होकर वापस लौट रहे थें। करछना नारी बारी के रास्ते मध्य प्रदेश के रीवा जा रही यह बस जिस समय करछना थाना क्षेत्र में पहुंची तो अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया।
जिसके परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल हुए दर्जनभर लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।