महाकुंभ से लौट रही बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई- उड़े परखच्चे

आगरा। एक्सप्रेस वे पर खड़ा ट्रक एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के ट्रक से टकराते ही बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे की एक साइड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए तकरीबन दो दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
शनिवार को महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान से वापस लौट रहे लोगों को बनारस से जयपुर लेकर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस आगरा एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद से 27 किलोमीटर दूर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसा इतना भयंकर था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक उन्हें जोर का झटका लगा और वह बस में जाकर गिरे। आगे की सीटों पर बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक से टकराने के साथ हुई जोरदार आवाज को सुनकर स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के पिछले हिस्से में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला।
मौके पर क्रेन मंगवाकर बस को ट्रक से अलग किया गया। हादसा होने से एक्सप्रेस वे की एक साइड ब्लॉक हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद हादसे में घायल हुए 20 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई बस को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात को सुचारु करने के प्रयास में लगी हुई है।