काल बन कर दौड़ी बस-हाईवे पर मंडी में घुसी-कारोबारी की मौत

काल बन कर दौड़ी बस-हाईवे पर मंडी में घुसी-कारोबारी की मौत

कानपुर। तेज रफ्तार के साथ काल बनकर दौड़ रही रोडवेज बस अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित सब्जी मंडी में घुस गई। बस के नीचे आकर एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए काशीराम हॉस्पिटल भिजवाया है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी हैं। हादसे की वजह रोडवेज बस के ब्रेक फेल होना बताए जा रहे हैं। उधर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रखा है और अभी तक पुलिस को शव उठाने नही दिया है।


बृहस्पतिवार की दोपहर प्रयागराज जा रही विकास नगर डिपो की बस जब सरसौल-महाराजपुर मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी के समीप पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर रोडवेज बस सब्जी मंडी के भीतर घुस गई। इस दौरान एक सब्जी विक्रेता बस के नीचे आ गया। जिससे उसकी कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा होते ही मंडी में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। बस के भीतर बैठी सवारियां भी जान बचाने के लिए आनन-फानन में नीचे उतर गई। हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला। यात्रियों ने बताया है कि हादसे से पहले ही ड्राइवर ने शोर मचाया था कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। ग्रामीणों ने बस के नीचे फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को काशीराम हॉस्पिटल भिजवाया। बाद में थाना प्रभारी ने दूसरी बस का इंतजाम कर यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया। हादसे के बाद मंडी में आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था कि सरकार की लापरवाही के चलते आए दिन रोडवेज की खटारा बसें हादसे का शिकार हो रही है। इसी का नतीजा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से मंडी में घुसी बस के नीचे कुचलकर किसान की जान चली गई है। परिजनों और गांव वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। उधर किसान मृतक कारोबारी के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा शव को मौके से नहीं उठाने दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top