कर्मचारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी- 12 कर्मियों की मौत- 15....
रायपुर। डिस्टलरी कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद तकरीबन 50 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। हादसा होते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया। जिलाधिकारी के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि इससे पहले मरने वालों की संख्या 14 बताई जा रही थी।
छत्तीसगढ़ में रायपुर दुर्ग रोड पर हुए बड़े हादसे में कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अंधेरे में अनियंत्रित होकर तकरीबन 50 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। मंगलवार की देर रात हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए खाई में गिरे कर्मचारियों को उपलब्ध संसाधनों के जरिए खाई से बाहर निकलना शुरू कर दिया।
इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के मुताबिक इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले 14 कर्मचारियों की मौत होने की जानकारी दी गई थी। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल है।
केडिया डिस्टलरी के 40 कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में सवार थे। कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं। उधर केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी तथा घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।