बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस पलटी- स्टूडेंट में मची चीख पुकार
चंडीगढ़। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए जख्मी हुए बच्चों को अस्पताल भिजवाया।
सोमवार को हरियाणा के पंचकूला में हुई घटना में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में तकरीबन 40 बच्चे सवार थे जो स्कूल में जा रहे थे।
हादसा होते ही बस में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सड़क पर पलटी स्कूल बस को देखकर आसपास के लोग तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को देते हुए मौके की तरफ दौड़े और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई।
जानकारी मिल रही है कि बस में सवार ज्यादातर बच्चों को चोटें आई है, जिसके चलते बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए स्कूल अस्पताल में भिजवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।