हाईवे पर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी बस पेड़ से लटकी

हाईवे पर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी बस पेड़ से लटकी

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे से होते हुए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरी यह बस वहां खड़े पेड़ से लटक गई है। इस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बाहर निकाले गए 26 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में गंगोत्री धाम समेत अन्य तीर्थ स्थानों के लिए तीर्थ यात्रा करने के लिए बस में सवार होकर पहुंचे श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद उत्तरकाशी की तरफ आ रहे थे।

मंगलवार की देर रात गंगोत्री हाईवे पर दौड़ रही बस अचानक से बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी यह बस खाई में खड़े एक पेड़ से लटक गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पेड़ से लटकी बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर लाया गया। जिनमें से हल्द्वानी की रहने वाली 55 वर्षीय दीपा की मौत हो चुकी थी।

घायलों में शामिल रुद्रपुर की रहने वाली महिला नीम खेड़ा और हल्द्वानी की रहने वाली मीणा को अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। 17 लोगों को बुधवार की सवेरे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि नो घायलों का इलाज उत्तराकाशी के जिला अस्पताल में चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top