राइफल से चली गोली जवान के जबड़े से घुसकर सिर से निकली- हुई मौत

राइफल से चली गोली जवान के जबड़े से घुसकर सिर से निकली- हुई मौत

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गए सीआईएसएफ के जवान की गलती से दबे ट्रिगर के चलते राइफल से निकली गोली उसके जबड़े में घुसते हुए सिर से निकल गई और कार की छत को चीरते हुए आर पार हो गई।

मंगलवार को फतेहपुर की बुद्धि गिरी मंडी के पास हुई आकस्मिक घटना में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गया सीआईएसएफ का जवान देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार में सवार होकर बुद्धि गिरी मंडी के पास स्थित दुकान पर चाय पीने के लिए गया था।


चाय पीने के बाद जब सभी लोग धर्मशाला में जा रहे थे तो कार में बैठे देवीलाल से किसी तरह अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया। राइफल से निकली गोली सीधे उसके जबड़े में घुसी और सिर को चीरती हुई कार की छत के बाहर निकल गई। अचानक हुए इस हादसे से जवान के साथी बुरी तरह घबरा गए।

वह तुरंत देवीलाल को लेकर ड्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को जवान की मौत के संबंध में सूचना दे दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top