उठाई फीस कम करने की मांग तो दे डाली बुलडोजर की धमकी

उठाई फीस कम करने की मांग तो दे डाली बुलडोजर की धमकी

प्रयागराज। विभिन्न मांगों को लेकर किए जाने वाले आंदोलनों को दबाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अब बुलडोजर को अपना हथियार बनाना शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के परिजनों को पुलिस द्वारा अब उनके घर गिराने की धमकी दी जा रही है। उधर पुलिस और प्रशासन की धमकियों से पूरी तरह बेपरवाह छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अपने प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं।

बुधवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने पुलिस के ऊपर बुलडोजर से धमकाने का आरोप लगाया है। छात्र नेता सम्राट का कहना है कि हमारे घर पर प्रशासन की ओर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं पुलिस की टीम भेजकर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। हमारे बुजुर्ग पिता को धमकी दी गई है कि वह अपने बेटे को यूनिवर्सिटी से घर पर वापस बुला लें अन्यथा उनके घर के ऊपर बुलडोजर चला दिया जाएगा। छात्र नेता का कहना है कि पुलिस की इस धमकी से उसका पूरा परिवार बुरी तरह से सहमा हुआ है। हम छात्र हित की आवाज उठा रहे हैं तो पुलिस एवं प्रशासन हमारी आवाज को दबाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा है कि पुलिस को हमारे परिवार को इस मामले में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। छात्र नेता ने इस बाबत एक वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भी भेजी है।

Next Story
epmty
epmty
Top