स्कूल जा रही बच्ची का पीछा कर सांड ने पटका- कुत्ते ने ऐसे बचाया जीवन

स्कूल जा रही बच्ची का पीछा कर सांड ने पटका- कुत्ते ने ऐसे बचाया जीवन

नोएडा। घर से निकलकर पैदल ही चलते हुए स्कूल बस पकडने जा रही 8 साल की बच्ची के ऊपर पीछा करते हुए आए आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। सांड द्वारा सींगों पर उठाकर पटके जाने से बच्ची को चोट आई है। इसी समय पहुंचे कुत्ते ने हमलावर हुए सांड को जब भौंकते हुए मौके से खदेड़ा तो बच्ची की जान बच सकी। बुधवार को दनकौर कोतवाली क्षेत्र के गांव समसपुर के रहने वाले ओमवीर नागर की 8 वर्षीय भतीजी तपस्या घर से निकलकर रोजाना की तरह पैदल ही चलकर गांव के बाहर आने वाली स्कूल बस में सवार होने के लिए जा रही थी।

इसी दौरान गली में पीछे से भागते हुए आए आवारा सांड ने कक्षा 3 की छात्रा के ऊपर हमला बोल दिया। हालांकि बच्ची ने सांड से बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन खूनी बने सांड ने बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। कई मिनट तक सांड बच्ची के ऊपर खूंखार होते हुए हमला करता रहा। आसपास के लोग सांड के हमले का निशाना बनी बच्ची को बचाने दौड़े लेकिन डर के मारे सभी दूर से ही शोर मचाते रहे।


मौके पर मौजूद कुत्ते ने साहस दिखाते हुए सांड पर गुस्सा होते हुए जब भौंकना शुरू किया तो वह बच्ची को छोड़कर वहां से चलता बना। कुत्ते ने सांड को काफी दूर तक भौंकते हुए दौड़ाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोग घायल हुई बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में ले गए।

epmty
epmty
Top