नदी में समाया गंगा पर बना पुल- ऐतिहासिक धरोहर के नुकसान....
उन्नाव। ब्रिटिश काल में निर्मित किया गया पुल गंगा नदी में समा गया है, पिछले तकरीबन 4 साल से बंद पड़े पुल के गिर जाने से एक ऐतिहासिक धरोहर का देश को नुकसान उठाना पड़ा है।
मंगलवार को उन्नाव में ब्रिटिश काल के दौरान गंगा के ऊपर यातायात व्यवस्था को गति देने एवं इलाके के विकास के लिए निर्मित किया गया पुल अपनी जर्जर अवस्था के कारण अचानक गंगा नदी में समा गया है।
पिछले तकरीबन 4 साल से बंद पड़े इस पुल के ऊपर से यातायात को पूरी तरह से बंद करने के लिए प्रशासन की ओर से दोनों तरफ पक्की दीवारों बनवा दी गई थी, जिस पुल के ऊपर से होकर कोई भी इधर से उधर नहीं जा सके।
कानपुर और उन्नाव जनपद के बीच गंगा पर निर्मित किया गया यह पुल 1874 में अवध और रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया था। मंगलवार को पुल के गिरने से न केवल देश को ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ है, बल्कि पुल के गिरने से स्थानीय लोगों के बीच चिंता का माहौल भी बन गया है।