शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन जेवरात समेत ऑटो से कूदकर फरार
वाराणसी। अदालत में शादी करने के बाद मंदिर के भीतर सात फेरे लेते हुए अपने होने वाले पति को जयमाला पहनाने के बाद ऑटो में सवार होकर ससुराल जा रही दुल्हन रास्ते में तन पर सजे जेवरात एवं नकदी समेत चलते ऑटो से कूद गई और दूसरे ऑटो में सवार होकर वहां से फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर लुटेरी दुल्हन का पता लगाकर उससे जेवरात व नकदी बरामद किए जाने की मांग की है।
मंगलवार को वाराणसी में दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की घटना के अंतर्गत थोड़ी देर पहले एक युवक के साथ पहले कचहरी में और उसके बाद मंदिर के भीतर शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन ससुराल जाते समय रास्ते में चलते ऑटो से कूद कर फरार हो गई है। यह सब कुछ इतने कम समय में हुआ कि जब तक दूल्हा कुछ समझ पाता उस समय तक दुल्हन सारे गहने और नगदी लेकर दूसरी ऑटो में बैठकर फरार हो गई। हैरान एवं परेशान दूल्हा चिल्लाता रहा लेकिन चंद घंटे पहले तक उसके साथ शादी रचाने वाली दुल्हन उसकी आंखों के सामने रफू चक्कर हो चुकी थी।
वाराणसी के रामनगर थाना पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक युवती ने शादी के नाम पर उसके साथ ठगी कर ली है और शादी का नाटक करते हुए वह नगदी और जेवरात के रूप में कुल 195000 का माल समेटकर फरार हो गई है। युवती के साथ उसके नकली परिजन भी इस ठगी में शामिल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।