घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए रिश्वतखोर दरोगा को किया सस्पेंड

कानपुर देहात। एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए रिश्वतखोर दरोगा को पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानपुर देहात के रूरा थाने में तैनात दरोगा यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से सस्पेंड किए गए दरोगा यशपाल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि एंटी करप्शन की टीम ने बीते दिन बुधवार की देर शाम अपना जाल फैलाते हुए महिला द्वारा की गई घूसखोरी की शिकायत के बाद दरोगा यशपाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया था और उन्हें अकबरपुर थाने ले गई थी, यहां पर की गई पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को लेकर राजधानी लखनऊ चली गई थी।