रंगे हाथ पकड़े गए रिश्वतखोर दरोगा को एसीबी ने कॉलर पकड़कर खींचा

रंगे हाथ पकड़े गए रिश्वतखोर दरोगा को एसीबी ने कॉलर पकड़कर खींचा

उन्नाव। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए₹5000 की रिश्वत ले रहे दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन एसीबी की टीम ने कॉलर पकड़कर और हाथ पकड़ कर उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में डाला।

जनपद उन्नाव की पूरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेंद्र सरोज को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि रिश्वत लेते हुए पकड़े गए दरोगा ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में आरोपी का नाम हटाने की एवज में₹5000 की डिमांड की थी, पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पास रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत की थी।

मंगलवार की देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरवा कोतवाली इलाके में पहुंचकर अपना जाल फैलाया, जैसे ही दरोगा ने पीड़ित से ₹5000 लिए वैसे ही अपना जाल फैलाए बैठी एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान दरोगा ने एसीबी से छूट कर भागने की कोशिश की, लेकिन एसीबी के अधिकारियों ने दरोगा को काॅलर एवं हाथ पकड़कर घसीटते हुए उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा राजेंद्र सरोज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पकड़े गए दरोगा हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर दरोगा बने थे।

Next Story
epmty
epmty
Top