बैक करते समय बस के ब्रेक फेल- ऐसे बची जान- 10 बच्चे हुए घायल

बैक करते समय बस के ब्रेक फेल- ऐसे बची जान- 10 बच्चे हुए घायल

कौशांबी। बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल बस के ब्रेक फेल हो गए तो चालक बस को गड्ढे में ले गया, जहां बस रुक गई। इस दौरान बस पलटने से बाल बाल बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दुर्घटना को देखकर हंगामा का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोखराज कोतवाली इलाके के टेढ़ीमोड़ अंदावा में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की बस चालक ने बम्हरोनी, टडहरपर, परसखी से बच्चों को बस में बैठने के पश्चात तरसौरा गई, जहां से बच्चों को बस में बैठने के बाद बस चालक रामलखन बस को पीछे करने लगा तो इसी बीच बस सड़क किनारे ढलान की तरफ चलनी शुरू हो गई। चालक ने बस के ब्रेक लगाए तो ब्रेक फेल हो गए थे। बस तेजी से डगमगाती हुई ढलान की ओर जाने लगी, जिस पर चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को मोड़ते हुए एक गड्ढे में लेकर चला गया हालांकि बस पलटने से बाल-बाल बच गई।


बस के अंदर बैठे वंश यादव, रिया, अनशिखा, अनिकेत, जानवी, कल्पना, शिवानी, शीखा व साक्षी को मामूली चोट आई। स्कूल बस में तकरीबन 60 बच्चे सवार थे। दुर्घटना के पश्चात मौके पर काफी भीड़ हो गई, जिसने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शांत कर दिया। घायल हुए बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top