बेटी की हत्या करने वाले पिता का शव फांसी पर मिला लटका

लखनऊ। बेटी की हत्या कर देने वाले पिता का शव मंगलवार की सवेरे गांव के बाहर बाग में खड़े पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर इकट्ठा ग्रामीणों की मदद से फांसी पर के फंदे पर झूल रहे ग्रामीण के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के लहरा गांव में सोमवार को अपनी बेटी शिवानी की हत्या करने वाले पिता विनोद जाटव का शव मंगलवार की सवेरे गांव के बाहर स्थित बाग में खड़े पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस मामले का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह ग्रामीण मंगलवार की सवेरे दिशा सोच के लिए जंगल की तरफ गए। पेड़ पर विनोद के शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतरवाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि विनोद ने बेटी की हत्या करने के बाद हुई आत्म ग्लानि व तनाव में आते हुए स्वयं खुदकुशी की है। विनोद की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया है कि विनोद ने बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।