बंद कमरे के भीतर मिली डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस की लाश- दरवाजा....
वाराणसी। बंद कमरे के भीतर डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस की लाश मिलने से लोगों में सनसनी सी फैल गई है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब रोजाना की तरह सवेरे काम करने के लिए पहुंची नौकरानी के खटखटाने पर भी दरवाजा अंदर से नहीं खुला। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला है।
बुधवार को महानगर की गीता नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले मूल रूप से मथुरा निवासी 52 वर्षीय नरेंद्र शर्मा की लाश उनके घर के भीतर मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी सी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम ड्यूटी से आने के बाद ड्राइवर नरेंद्र शर्मा को छोड़कर अपने घर चला गया था, खाना खाने के बाद नरेंद्र शर्मा ने मथुरा में रह रहे अपने परिजनों के साथ बातचीत भी की थी।
बुधवार की सवेरे काम करने के लिए पहुंची नौकरानी ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई गतिविधि नहीं होने पर नौकरानी ने पड़ोसियों से जानकारी ली तो पता चला कि नरेंद्र शर्मा सवेरे से बाहर नहीं आए हैं।
थोड़ी देर बाद ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गया, मामले का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी विवेक पाठक और उसके साथ मौके पर पहुंचे।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने देखा कि नरेंद्र शर्मा की लाश बेड पर पड़ी हुई है और उनका मोबाइल जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने फ़िलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि नरेंद्र शर्मा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है।पुलिस ने फ़िलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।