एकमा स्टेशन के रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव हुआ बरामद

एकमा स्टेशन के रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव हुआ बरामद

छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया एकमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह उर्फ तूफानी सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रंजीत के परिजनों ने राजकीय रेल थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि रंजीत सोमवार की शाम में मोबाइल फोन पर बात कर कहीं गया था, जहां से वह देर रात तक वापस नहीं आया था। राजकीय रेल थाना की पुलिस परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top