लापता हुई महिला की लाश नदी में मिली- बहू की करतूत नाराज होकर गई थी सास

मुजफ्फरनगर। लापता होना बताई जा रही महिला की लाश काली नदी के भीतर मिली है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग महिला घर से निकलकर काली नदी पर पहुंची थी और मोती झील में कूद कर उसने सुसाइड कर लिया है।
बुधवार की सवेरे शहर कोतवाली क्षेत्र की काली नदी से पहले पर्दाफाश झील के भीतर से मंगलवार की शाम से लापता होना बताई जा रही महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जब किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने लिखा-पढ़ी करने के बाद महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी की रहने वाली 55 वर्षीय महिला अनीता सिंगला पत्नी अरविंद सिंघल मंगलवार की ढेर श्याम अपने बेटे की बहू से नाराज होकर घर से चली गई थी, जिस समय महिला घर से निकली थी तो उसने अपनी बहू से कहा था कि वह उसे अब अपना मुंह नहीं दिखाएंगी। महिला के जाने के बाद परिजनों की ओर से तमाम संभावित स्थानों पर अनीता की खोज की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चलने पर परिजनों द्वारा शहर कोतवाली में अनीता सिंगला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस उसी समय से महिला की तलाश में जुट गई थी, इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने के दौरान रात में अनीता की आखिरी लोकेशन काली नदी पुल से पहले मिली थी। लेकिन इससे आगे जब अनीता की लोकेशन नहीं मिली। शहर कोतवाली पुलिस को पुलिस को बुधवार को मोती झील में एक महिला के लाश तैरने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों द्वारा निकाले गए शव जांच के लिए जब कोतवाल मौके पर पहुंचे तो उसकी पहचान अनीता के रूप में की गई।