कोल्ड स्टोर के मलबे में मिले दो मजदूरों के शव- मचा कोहराम

कोल्ड स्टोर के मलबे में मिले दो मजदूरों के शव- मचा कोहराम

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में शनिवार को जमीदोज हुये एक कोल्ड स्टोर में 55 घंटों तक चले रेस्क्यू आपरेशन में मलबे में दबे दो मजदूरों के शव मिले हैं। रेस्क्यू आपरेशन समाप्त कर दिया है।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर के बेसमेंट के चार पिलर और दो जाल काटकर टीम शवों तक पहुंची। हरिचंद नामक श्रमिक का शव सर से पैर तक पिलर के नीचे दबा मिला जबकि दिनेश का शव उससे करीब 10 फिट दूर मिला। दिनेश के सर और पैर पर पिलर पड़े मिले।

उन्होंने बताया की एनडीआरएफ एसडीआरएफ तथा लोकल प्रशासनिक टीमों के समन्वय से आकाश और गौरव नामक दो मजदूर पहले ही जिंदा निकाल लिए गए थे। सीएफओ प्रमोद कुमार के। मुताबिक दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया की कोल्ड स्टोर के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top