न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए तीन युवकों की होटल में पड़ी मिली....

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए तीन युवकों की लाश होटल के भीतर पड़ी मिलने से प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही होटल में पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर मामले की जाऐ शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए तीन युवकों की लाश होटल के भीतर पड़ी हुई मिली है।
डोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने बताया है कि हमारे पास जम्मू से कॉल आई थी कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ नया साल सेलिब्रेट करने के लिए भद्रवाह आया था, उन तीनों युवकों की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कू जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद तीनों मृतकों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं। जिनकी पहचान मुकेश, आशुतोष एवं सनी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया है कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में लगी है।