7 दिन से गायब जीजा व सलहज की लाश पेड़ पर लटकी मिली

झांसी। तकरीबन 9 महीने पहले हुई शादी के बाद गायब हुई युवती की लाश जीजा के साथ पेड़ पर लटकी हुई मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों तकरीबन 6- 7 दिन पहले गायब हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर झूल रहे दोनों व नीचे उतरकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के कचरा घर के पीछे जंगल में खड़े पेड़ पर एक युवती और युवक की लाश लटकी हुई मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पेड़ पर झूल रहे दोनों शव नीचे उतरकर अपने कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि प्लंबर का काम करने वाले बरवा सागर थाना क्षेत्र के मातवानाखोर मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय प्यारेलाल कुशवाहा पुत्र घमंडी की शादी 9 साल पहले निवाड़ी के तरीचर कलां गांव की रहने वाली शगुन से हुई थी, उनके 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है।
तकरीबन 9 महीने पहले प्यारेलाल के साले धनेंद्र कुशवाहा की शादी 26 वर्षीय आरती के साथ हुई थी। प्यारेलाल कुशवाहा और आरती आपस में जीजा सलहज होने की वजह से बातचीत करते थे। लेकिन कुछ दिन में ही यह बातचीत प्यार में बदल गई थी। अवैध रिश्ते की भनक जब आरती के पति को लग गई तो इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा रहने लगा।
प्रेम प्रसंग में परिजनों के रोडा बनने से आरती और प्यारेलाल तकरीबन सात दिन पहले किसी को बताएं बगैर अपने घर से निकल गए। काफी ढूंढने के बाद भी जब दोनों नहीं मिले तो आरती के ससुराल वालों ने मेवाड़ी थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई थी। लेकिन अब दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले हैं। पेड़ के पास ही लावारिस बाइक भी खड़ी थी। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने सुसाइड किया है।