अस्थि विसर्जन के लिए नदी के बीच पहुंची नाव पानी में पलटी- तीन की मौत

सीतापुर। अस्थि विसर्जन करने के लिए शारदा नदी के घाट पर पहुंचे दर्जनभर लोग नदी के बीच धार में पहुंचते ही नाव के पलट जाने से पानी में डूब गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। आठ लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं, जबकि बच्चे की तलाश जारी है।
शनिवार को तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में हुई घटना के अंतर्गत गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता के बेटे नागेश्वर की शुक्रवार को पानी में डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार की सवेरे तकरीबन 30-35 लोग उसके अंतिम संस्कार के लिए शारदा नदी के तट पर पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार के बाद दो नाव में सवार हुए कुछ लोग नदी के बीच टीले पर अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वजन अधिक होने की वजह से बीच धार में पहुंची नाव डगमगाने लगी।
ऐसे लोग जो तैरना जानते थे वह जान बचाने के प्रयास में नाव से कूदने लगे, जिससे असंतुलित हुई नाव नदी में डूब गई, जिससे कई लोग नाव के साथ पानी में डूब गए।
मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर नदी के आसपास मौजूद गोताखोर तुरंत पानी में डूबे लोगों को बचाने को नदी में कूद पड़े, लेकिन जब तक वह वहां पर पहुंचे उस समय तक 13 वर्षीय कुमकुम पुत्र बुद्धू, 30 वर्षीय खुशबू पत्नी नीरज तथा 34 वर्षीय संजय पुत्र जगदीश पानी में बह चुके थे।
पानी में कूदे गोताखोरों ने किसी तरह 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, एक किशोरी समेत तीन लोगों के शव भी बाहर निकाल लिए गए है एक बच्चा अभी लापता होना बताया जा रहा है। घटना पर पहुंचे गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लापता हुआ बच्चे को खोजने की कोशिश की जा रही है।