दुकान में ब्लास्ट से कबाडी के उड़े चीथड़े- मकानों में दरार- 2 राहगीर..

दुकान में ब्लास्ट से कबाडी के उड़े चीथड़े- मकानों में दरार- 2 राहगीर..

मेरठ। खरीदकर लाए गए कबाड़ को ठोकते समय हुए विस्फोट की चपेट में आकर कबाडी की दर्दनाक मौत हो गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट की चपेट में आए कबाडी के शव के चीथड़े उड़ गए हैं। दुकान के सामने से होकर जा रहे रिटायर स्कूटी सवार फौजी के अलावा एक अन्य राहगीर जख्मी हुआ है। मकान के शीशे टूटने के अलावा आसपास के दो मकानों में दरारें आ गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा फौजी एवं राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को गंगानगर थाना क्षेत्र के इंचौली अम्हेडा में दुकान करने वाला मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी तौफीक कहीं से कबाड़ खरीद कर दुकान पर लाया था। सवेरे के समय जब दुकान के भीतर कबाडी सेल नुमा किसी चीज को हथौड़े से काटकर ठिकाने लगा रहा था।

उसी समय उसमें जोरदार धमाका हुआ और विस्फोट होते ही आसपास के मकानों के शीशे टूट कर नीचे गिरने लगे। धमाका इतना जबरदस्त था कि की मकानों व दुकानों की दीवारें हिल गई और कबाडी के चीथड़े उड़ गए।

इस दौरान घटनास्थल से होकर गुजर रहा एक स्कूटी सवार फौजी तथा एक अन्य राहगीर विस्फोट की चपेट में आकर झुलस गए हैं। धमाका होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से दहशत के साथ अफरा -तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कबाडी की लाश को टुकड़ों में समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घायल हुए दोनों राहगीरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि ब्लास्ट की चपेट में आकर मौत का शिकार हुआ तौफीक आसपास के इलाके से कबाड़ इकट्ठा करके उसे तोड़फोड़ कर आगे भेजता था। किसी सामान को तोड़ते वक्त यह धमाका हुआ है। जिस चीज से ब्लास्ट हुआ है आखिर वह क्या थी? पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top