रन लेने को दौड़ रहा बल्लेबाज रास्ते में गिरा और थम गई सांसे

रन लेने को दौड़ रहा बल्लेबाज रास्ते में गिरा और थम गई सांसे

कानपुर। गेंदबाज की ओर से फैंकी गई बॉल को हिट करने के बाद रन लेने के लिए पिच के ऊपर दौड़ रहा दसवीं कक्षा का छात्र अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाए गए छात्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत का पता चलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। चिकित्सक का मानना है कि छात्र की मौत प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

महानगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज मोहल्ले में स्थित जीआईसी मैदान में कई छात्र खेलने के लिए गए थे। उनमें 16 वर्षीय अनुज भी कोचिंग की छुट्टी होने के बाद मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गया था। बल्लेबाजी के दौरान शॉट लगाने के बाद जब अनुज रन लेने के लिए पिच पर दौड़ रहा था तो उसी दौरान वह अचानक से जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। दोस्तों ने पानी के छींटे मारकर बेहोश हुए छात्र को होश में लाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन छात्र को तुरंत उठाकर सीएससी पर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top