कम नहीं हो रहा संगम स्नान का आकर्षण-वीकेंड पर स्नानार्थियों की फिर भीड़

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के समापन के बावजूद श्रद्धालुओं में संगम स्नान का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। समापन के बाद आज पहले वीकएंड पर संगम स्नान करने वालों की भारी भीड़ है। आज और कल रविवार को देखते हुए रेलवे की ओर से अपने कर्मचारियों की ड्यूटी 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।
शनिवार को वीकेंड पर संगम में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। 26 फरवरी को हुए महाकुंभ- 2025 के समापन के बाद पहले वीकेंड पर लोगों की उमड रही भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अपने कर्मचारियों की ड्यूटी 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।
वीकेंड पर संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि पहले इतनी भीड़ थी कि परिवार और बच्चों के साथ संगम स्नान के लिए आने की हिम्मत नहीं हुई। अब आसानी के साथ परिवार के संग संगम पहुंचकर स्नान कर रहे हैं।
महाकुंभ नहीं आ पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब योगी सरकार की ओर से जिले में संगम स्नान करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है। शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को संगम के जल के साथ जनपदों के लिए रवाना किया गया है।